Sandeep Kapoor

Sandeep Kapoor

+91 9425 155 818


मध्य्प्रदेश का जबलपुर शहर भारत के पोल्ट्री व्यवसाय में एक बड़े हब के रूप में जाना जाता है। इसी शहर के निवासी श्री संदीप कपूर उर्फ़ दीपू भाई ने विज्ञान में स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करके वर्ष 1992 में 50 ब्रायलर के साथ पोल्ट्री फार्मिंग के क्षेत्र में कदम रखा। व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए वर्ष 1996 में पोल्ट्री फीड व ब्रायलर ट्रेडिंग की शुरुआत करके उत्पादन एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाया।

लेकिन फिर इन्होंने महसूस किया कि कारोबारी लोगों में आपसी तालमेल का अभाव होने से उत्पादकों को जायज़न मिलने वाला मूल्य नहीं मिलता। इस तकलीफ को महसूस कर पोल्ट्री साथियों के साथ मिलकर वर्ष 1999 में "जबलपुर पोल्ट्री फार्मेर्स एसोसिएशन" के माध्यम से रोज़ाना के उचित ब्रायलर भाव निर्धारित करने में सक्रिय भूमिका निभाई जो आज भी बाजार का एक मजबूत एवं सम्मानित आधार है।

दीपू भाई ने वर्ष 2008 में मैश फीड का निर्माण एवं सेटेलाइट हैचरी स्थापित की। व्यवसाय को देश के अन्य भागों में फैलाने की चाहत रखने वाले दीपू भाई ने व्यवसाय के मित्रों के साथ मिलकर वर्ष 2014 से इंटिग्रेशन मॉडल पर फार्मिंग की शुरुआत की। सबका साथ सबका विकास पर विश्वास नीति होने के कारण दीपू भाई जबलपुर पोल्ट्री का एक मजबूत स्तम्भ हैं।