Mohd. Israil

Mohd. Israil

+91 9415 042 621


वर्ष 1994 में ब्रायलर फार्मिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाले कानपुर निवासी मोहम्मद इसराईल ने वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर और मार्केटिंग एवं सेल्स में पी.जी. डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद सेल्स एग्जिक्युटिव के पद पर एक एडहिसिव कम्पनी में कार्य किया है। 200 ब्रायलर से पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने के बाद आज इजराइल भाई अपनी फार्मिंग क्षमता 1 लाख तक पहुंचाने में सफ़ल रहे हैं एवं छोटे किसानों को फीड चिक्स दवा देकर फार्मिंग को बढ़ावा देते आ रहे हैं। पिछले 24 वर्षों से इज़राइल भाई पोल्ट्री से जुडी हर मुहीम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आये हैं। वह वर्ष 2004 एवं 2006 में व्यवसाय में आई 'बर्ड-फ्लू' विपदा से निपटने के लिए कानपुर पोल्ट्री फार्मेर्स एसोसिएशन के बैनर तले सक्रिय भूमिका निभाकर हर सम्भव प्रयास करने में अग्रणी रहे तथा वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई मीटबन्दी के विरुद्ध आंदोलन के लिए बने मंच "उत्तरप्रदेश पोल्ट्री परिवार" में उपाध्यक्ष भूमिका में सक्रिय रहे हैं।