*भारतीय पोल्ट्री उद्योग से अपील*

Appeal (अपील )
December 13, 2018
*भारतीय पोल्ट्री उद्योग से अपील*
प्रिय पोल्ट्री साथीयों,
आप सभी को मालूम है पिछले 2.5 वर्षो में ब्रॉयलर मुर्गीपालकों की उत्पादन लागत में जबरदस्त व्रद्धि हुई। तैयार ब्रॉयलर बेचकर मुनाफा तो दूर आई उत्पादन लागत के दाम भी पूरे नहीं मिल रहे है। इस तकलीफ के समाधान/निवारण के लिए कई तरह के एवं अलग अलग जगहों पर प्रयास हुए उसके बावजूद समस्या लगातार बनी हुई हैं। नतीजन पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय में मुर्गीपालकों का बर्बाद होना व व्यवसाय से निष्कासित होना मजबूरी बन गई हैं।
ऐसी विषम परिस्थितियों में सम्पूर्ण भारत के मुर्गीपालकों व पोल्ट्री हितैषियों का संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। अतः मुर्गीपालकों/हितैषियों को संगठित करने, पोल्ट्री उद्योग में व्याप्त समस्याओं व अव्यवहारिक पोल्ट्री नीतियों/नियमावलियों से केंद्र सरकार/राज्य सरकारों को अवगत कराने, व्यवसाय हितकारी नीति निर्धारण एवं ब्रॉयलर मुर्गीपालकों की आवाज बनने इत्यादि मकसद के लिए पहली बार व सम्पूर्ण भारत के लिए रजिस्टर्ड हुए प्लेटफार्म *पोल्ट्री फार्मर्स (ब्रॉयलर) वेलफेयर फेडरेशन* बीड़ा उठाने का प्रयास करना चाहता है। दोस्तों, यह इच्छा आपके सहयोग, हौंसला अफ़जाई एवं भागीदारी के बिना सफल व मंजिल तक नहीं पहुँच सकती क्योंकि बगैर आर्थिक मदद एवं सहयोग के बिना किसी संस्था को चलाना मुश्किल ही ना मुमकिन हैं।
फेडरेशन, का मकसद किसी संस्था/कम्पनी/व्यक्ति का विरोध, हानि या आलोचना करना नहीं है। मकसद है “जियो ओर जीने दो” एवं “स्टेक होल्डर्स ग्रोथ सामंजस्य” स्थापित करना।
अतः सहमत व इच्छुक पोल्ट्री साथी नियमानुसार सदस्यता ग्रहणकर एवं सदस्य जागरूकता फैलाने, फेडरेशन को मजबूत, उद्योग हितेषी एवं मुर्गीपालकों की आवाज बुलंद करने वाला प्लेटफार्म बनाने की अपील एवं दरख्वास्त की जाती है।
फेडरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी हिंदी/इंग्लिश ब्रोशर एवं फेडरेशन वेबसाइट www.poultryfarmersindia.com पर हासिल कर सकते हैं।
नोट: 1. सदस्यता फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल, फॉर्म भरकर दिए पते पर डाक/कुरियर द्वारा भेजें या भरे हुए फॉर्म की स्कैन कॉपी ई-मेल कर सकते हैं।info@poultryfarmersindia
2. फेडरेशन के बैंक खाते में वर्गीकृत सदस्यता शुल्क + एनरोलमेंट शुल्क = कुल शुल्क जमा करें या राशि चेक (cheque) फेडरेशन पते पर भेजने का कष्ट करें ।
3. वेबसाइट में ऑनलाइन सदस्यता शुल्क अदा करने का प्रावधान है।
सदस्यता फार्म भरना अनिवार्य है, संलग्न देखें ।
आभार एवं अपीलकर्ता:
*पोल्ट्री फार्मर्स(ब्रॉयलर) वेलफेयर फेडरेशन*
*(सम्पूर्ण भारतवर्ष)*
Contact No.
9695946525
0512-2600771

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *